Toyota कंपनी की तरह से पेश की गई Totoya Rumion 7 सीटर suv जिसने भारतीय बाजार में सभी 7 सीटर कारों की छूटी कर दी है इस गाड़ी का सीधा मुकाबला आर्टिक से रहने वाला है टोयोटा कि तरफ से Rumion की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 10.29 लाख रुपए है और बात की जाए गाड़ी के माइलेज की CNG में 26 km की माइलेज और पेट्रोल वैरियंट में 20.52 kmpl की माइलेज देती है।Rumion MPV को अर्टिगा पर आधारित बनाया गया है इस गाड़ी को पेट्रोल,CNG में उपलब्ध है और इसके साथ में इसे 3 वेरिएंट, 6 ट्रिम और 5 कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।
.Toyota Rumion MPV डिजाइन
एक्सटीरियर
Toyota Rumion MPV को मारुति सुजुकी की तरफ से कार की मैन्युफैक्चरिंग की जाएगी और टोयोटा कार की सप्लाई करेगी और टोयोटा कि नई रूमियन को आर्टिगा की तुलना में काफी ज्यादा अलग डिजाइन किया गया है गाड़ी की डिजाइन में सबसे ज्यादा बदलाव गाड़ी के फ्रंट ग्रिल में देखने को मिलती है जिसे इनोवा क्रिस्ट से लिया गया है जिससे से गाड़ी को देखने पर एक छोटी इनोवा क्रिस्ट लगती है ग्रिल के दोनों साइट में इंटीग्रेटेड LED DRLS के साथ में LED प्रोजेक्ट हेडलैंप का सेटअप मिलता है और गाड़ी के फ्रंट बंपर को बिलकुल नया डिजाइन दिया गया है और गाड़ी के दोनों ओर फॉग लैंप दिया जाता है आर्टिग से काफी अलग पैटर्न में 7-स्पोक के डायमंड कट अलॉय व्हील दिया जाता है। और बात की जाए गाड़ी के बैक प्रोफाइल में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलता है इस गाड़ी में आइकॉनिक ग्रे, स्पंकी ब्लू, रस्टिक ब्राउन,कैफे वाइट,एन्टायसिंग सिल्वर कलर ऑप्शन दिया दिया जाता है।
इंटीरियर डिजाइन
Toyota Rumion के इंटीरियर में ट्यूल टोन ट्रीटमेंट दिया जाता है जोकि अर्टिगा के इंटीयर डिजाइन जैसा दिखाता है अब गाड़ी के अंदर स्टीयरिंग पर टोयोटा का नया लोबो देखने को मिलता है और टैको मीटर, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, ग्लव बॉक्स और डिजिटल ऑडोमीटर और सेमी डिजिटल क्लस्टर स्क्रीन, 7 इंच का इंफोटेनमेंट में एंड्राइड ऑटो एप्पल कार प्ले का स्पोर्ट सिस्टम और 4 स्पीकर ,2 ट्विटर , लाइव लोकेश यूएसबी पोर्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स शामिल किया गया है।
Toyota Rumion की इंजन पावर और माइलेज
Toyota Rumion MPV में k 15 c हाइब्रिड इंजन दिया जाता है और 1462 cc का इंजन दिया जाता है और इसमें 101.64 bhp@6000rpm की अधिकतम पावर मिलती है इस गाड़ी में 136.8Nm@4400rpm का टॉर्क जेनरेट करता है और इसमें 4 सिलेण्डर के साथ मैन्युअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया जाता है और 6 स्पीड गियर बॉक्स दिया जाता है और इसके साथ में फ्रंट व्हील ड्राइव का सिस्टम दिया जाता है। इस गाड़ी में 45 लीटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलती है और पेट्रोल ARAI में 20.11किमी/लीटर की माइलेज देती है और बात की जाए गाड़ी की टॉप स्पीड की तो 166.75 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड मिलती है।
Toyota Rumion के सेफ्टी फीचर्स
Toyota Rumion 20 से भी अधिक सेफ्टी फीचर्स दिए जाते हैं गाड़ी में आपको सेफ्टी फीचर्स के मामले में कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है गाड़ी के फ्रंट साइड और रियर साइड में 360 डिग्री कैमरा कैमरा दिया जाता है और रियर पार्किंग सेंसर,209 लीटर का बूट स्पेस गाड़ी के आगे डिक्स ब्रेक सिस्टम और पीछे की तरफ डम ब्रेक दिया गया और 15 इंच के एलॉय व्हील्स, और इस गाड़ी में 4 एयर बैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), ब्रेक असिस्ट, सेंट्रल लॉकिंग, चाइल्ड सेफ्टी लॉक, इलेक्ट्रिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), स्पीड अलर्ट, जैसे हाईटेक सेफ्टी फीचर्स दिए जाते हैं।
Toyota Rumion की कीमत
Toyota Rumion की शुरुआती कीमत भारत में 10.66 लाख रुपए एक्स शोरूम कीमत में शुरुहोकर 13.96 लाख रुपए तक मिलती है toyota Rumion की ऑन रोड कीमत लगभग 15 लाख से 20 लाख रुपए तक मिलती है बाकि सभी शहरों के अनुसार अलग अलग कीमत होती जिससे आप Car Dekho
जैसे बेसाइड पर जाकर देख सकते हैं।
___________Good Drive Safe Drive _______
Tags:
#Toyota Rumion



