BMW 2 series 2025 सबसे कम प्राइस के साथ मिलने वाली कार है

 BMW 2 series Gran coupe का न्यू लेटेस्ट मॉडल 2025 में BMW ने कुछ बदलाव के साथ पेश किया है जिसमें केवल दो वेरिएंड मिलते हैं और इसकी शुरुआती एक्सशोरूम प्राइस ₹46.90 लाख से ₹48.90 लाख रुपए में मिलती है और 2 series में वहीं 1.5 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाता है। और गाड़ी में बेहतरी सेफ्टी फीचर्स भी दिए जाते हैं।

BMW 2 series 2025 सबसे कम प्राइस के साथ मिलने वाली कार है

BMW 2 Series का इंजन पावर और माइलेज 
BMW 2 series 2025 सबसे कम प्राइस के साथ मिलने वाली कार है

BMW 2 series में दो वेरिएंड मिलते हैं जिसमें BMW 2 series Gran coupe 218 M sport Pro इसमें 1.5 लिटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाता है जिसमें 1499 cc क्षमता मिलती और 154 bhp की मैक्सिमम पावर और 230Nm का टॉर्क जेनरेट करता 7 स्पीड गियर बॉक्स के साथ ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन और 3 सिलेंडर दिया जाता है और फ्रंट व्हील ड्राइविंग का सिस्टम दिया जाता और गाड़ी में 16.35 किमी/लीटर का माइलेज देती है 

BMW 2 series का शानदार सेफ्टी फीचर्स और प्राइज 

BMW 2 series में आपको शानदार सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं जिसमें गाड़ी के फ्रंट और रियर में पार्किंग सेंसर और 360 डिग्री कैमरा दिया जाता है और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम ( ABS), ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम ,चाइल्ड सेफ्टी लॉक, इलेक्ट्रिक स्टेबिलिटी कन्ट्रोल (ESC), टायर प्रेशर मोनिटरिंग सिस्टम ( TPMS), स्पीड अलर्ट सिस्टम, हिल असिस्ट, इंपेक्ट सेंसिंग ऑटो डोर अनलॉक, जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं और बात करें गाड़ी की कीमत की तो बेस मॉडल 2 series M Sport पेट्रोल मॉडल का एक्स शोरूम प्राइज 45.30 लाख रुपए और M Sport pro पेट्रोल इसकी एक्स शोरूम प्राइस 47.20 लाख रुपए में मिलती है।

BMW 2 series का क्लासी सुपीरियर फीचर्स 
BMW 2 series 2025 सबसे कम प्राइस के साथ मिलने वाली कार है

BMW 2 series में शानदार क्लासी फीचर्स दिए जाते हैं गाड़ी में 5 सीट कैपेसिटी और 4 दरवाजे दिए जाते हैं और डिजिटल क्लस्टर स्क्रीन 10.24 इंच की दी जाती है और गाड़ी में 3 ड्राइविंग मोड का सेटअप दिया जाता और गाड़ी में हीटर वेंटिलेटेड एडजेस्टेबल सीट और पावर इलेक्ट्रिक टिल्ट और टेलीस्कोपिक एडजेस्टेबल स्टीयरिंग व्हील दिया जाता है और गाड़ी में 18 इंच के एलॉय व्हील्स दिए जाते हैं और गाड़ी के फ्रंट और रियर में 12 स्पीकर और वायरलेस चार्जिंग सिस्टम और यूएसबी पोर्ट, टाइप सी चार्जिंग सिस्टम का सेटअप दिया जाता है और गाड़ी में ADS के सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं।
_____________Good Drive Safe Drive___________

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म