Mercedes Benz A Class 2025 का शानदार लुक और क्लासी फीचर्स

 Mercedes Benz A Class 2025 जिसमें आपको पेट्रोल और डीजल दोनों ही इंजनों का ऑप्शन मिलता है और ये A Class आपको मात्र दो ही वेरिएंट में A 200 और A 200d वैरियंट मिलता। है और जिसकी शुरुआत एक्स शोरूम कीमत ₹45.95 लाख रुपए से लेकर ₹46.05 लाख में मिलती है वहीं इसकी ऑन रोड प्राइस ₹49 लाख से ₹51 लाख रुपए के बीच में पड़ती है।

Mercedes Benz A Class 2025 का शानदार लुक और क्लासी फीचर्स

Mercedes Benz A Class गाड़ी की इंजन पावर और माइलेज 
Mercedes Benz A Class 2025 का शानदार लुक और क्लासी फीचर्स

Mercedes Benz A Class में आपको दो वेरिएंट जिसमें A 200 जोकि पेट्रोल इंजन के साथ आता है। और दूसरा A 200D डीजल इंजन मिलता है जिसकी क्षमता 1950 cc की है और इसमें 160.92 bhp की मैक्सिमम पावर और 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है इसके साथ में 4 सिलेंडर और टर्बो चार्ज दिया जाता है और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ 8 स्पीड गियर बॉक्स दिया जाता है फ्रंट व्हील ड्राइविंग का सिस्टम मिलता है और 66 लीटर लीटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटी के साथ इसकी 15.5 किमी/लीटर की माइलेज दी गई वहीं इसकी टॉप स्पीड 230 किलो मीटर प्रति घंटा है। वहीं बात करें A Class A 200 पेट्रोल इंजन की तो 1332 cc की क्षमता मिलती है और 160.92 bhp की मैक्सिमम पावर और 250 Nm का टॉर्क इसके साथ में 4 सिलेंडर और 7 स्पीड गियर बॉक्स के साथ में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया जाता है और फ्रंट व्हील ड्राइविंग का सिस्टम दिया जाता है। और इस इंजन के साथ 17 किमी/लीटर का माइलेज देती है।

Mercedes Benz A Class 2025 का सेफ्टी फीचर्स और प्राइज 
Mercedes Benz A Class 2025 का शानदार लुक और क्लासी फीचर्स

Mercedeas A Class आपको दमदार सेफ्टी फीचर्स दिए जाते हैं जिसमें ग्लोबल एनसीएपी सेफ्टी रेडिंग में 5 स्टार की सेफ्टी रेटिंग मिली है और 7 एयर बैग एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम ( ABS), और गाड़ी के फ्रंट और रियर में पार्किंग सेंसर और 360 डिग्री कैमरा दिया जाता है और गाड़ी 5 सीट कैपेसिटी और 4 दरवाजे दिए जाते हैं और 395 लीटर का बूट स्पेस दिया जाता है और गाड़ी के फ्रंट और रियर में वेंटिलेड डिक्स ब्रेक सिस्टम दिया जाता है और गाड़ी में multi link सस्पेंशन दिया जाता है और बात करें गाड़ी की कीमत की तो इसकी शुरुआती कीमत ₹44 लाख से ₹45 लाख रुपए के बीच में मिलती है जिसमें पेट्रोल इंजन A Class A 200 की एक्स शोरूम कीमत ₹44,45,000 लाख रुपए में मिलती है वहीं इसकी ऑन रोड प्राइस ₹51,05,707 लाख रुपए है वहीं इसके डीजल इंजन A 200d की एक्स शोरूम कीमत ₹45,95,000 लाख रुपए में मिलती है और इसकी ऑन रोड प्राइस ₹53,01,871 लाख रुपए है।

_____________Good Drive Safe Drive ___________



और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म