GST (Goods service tax) 2025 के न्यू नियमों को लेकर केंद्र सरकार की तरफ से छोटी और 300 cc तक के इंजन की गाड़ी पर GST टैक्स कम होने लगने वाले हैं GST 2.0 cut off की छूट दी जाएगी जिसके बाद से TATA motors और Mahindra Renult जैसी कार कंपनियों ने भी ये अपडेट दी है कि वो अपनी कारों की कीमतों में बदलाव करने की अपडेट दी है जिसमें बात करें Mahindra की गाड़ियों की कीमत की तो गाड़ी की नई कीमतों को 6 सितंबर से लागू कर दिया जाएगा ।
जिसपर पहले 48% का GST टैक्स लगता था अब वो 40% GST टैक्स हो गया है जिससे अब आपको 1 लाख 1 हजार रुपए की बचत होगी।
https://autoclub001.blogspot.com/2025/09/scorpio-clasic.html
इस पर पहले 48% GST टैक्स लगता था और अब 40% GST टैक्स लगता है और गाड़ी पर कुल 1 लाख 45 हजार रुपए की बचत होगी।
Mahindra Thar Roxx फॉर व्हील ड्राइव 2025
Thar Roxx फॉर व्हील ड्राइव पर पहले 48% का GST टैक्स देना पड़ता था और अब न्यू GST टैक्स rules के कारण 40% का टैक्स लगता है जिससे कुल 1 लाख रुपए तक की छूट मिलने वाली है।
https://autoclub001.blogspot.com/2025/09/mahindra-thar-44.html
इस गाड़ी पर पहले 31% का GST टैक्स लगता था और अब इस पर 18% का GST टैक्स लगता है जिससे 1 लाख 56 हजार रुपए तक की छूट मिलने वाली है।
XUV 700 Suv पर पहले 48% का GST टैक्स लगता था और इस पर 40 % का GST टैक्स लगाने वाला है जिसके कारण 1 लाख 43 हजार रुपए सस्ती मिलने वाली है।
Mahindra Thar टू व्हील ड्राइव 2025
इस गाड़ी पर 31% का पहले GST टैक्स लगता था जोकि अब 18% हो गया है और इसमें आपको 1 लाख 35 हजार रुपए तक की छूट मिलने वाली है।________________________________________________
GST टैक्स के न्यू रूल के बात से कारों पर कम टैक्स लगाने के कारण टाटा मोटर्स ने भी अपने ग्राहकों को इस न्यू GST टैक्स का बेनिफिट के रूप में टाटा मोटर्स ने भी अपनी कारों के कीमतों में बदलाव करने का फैसला किया है। जिसे 22 सितम्बर से लागू किया जाएगा।
Tata Hierrar 2025 इस पर कुल 1 लाख 40 हजार रुपए तक की छूट मिलने वाली है।
Tata Altroz 2025 पर 1 लाख 10 हजार रुपए सस्ती मिलने वाली है।
Tata Tiago 2025 पर अब कुल 75 हजार रुपए तक की छूट मिलने वाली है।
Tata Curvv 2025 में कुल 65 हजार रुपए सस्ती मिलेगी ।
Tata पंच पर अब 85 हजार रुपए तक सस्ती कीमत में मिलेगी।
Tata सफारी 2025 पर कुल 1 लाख 45 हजार रुपया तक छूट मिलने वाली है।
और न्यू GST टैक्स रूल्स के तहत Renult कार कंपनी ने भी अपने ग्राहकों के लिए अपनी कुछ कारों के कीमतों में बदलाव किया है।
Renult Kiger इमोशन सीवीटी एलटी 2025 अब आपको ये गाड़ी 11 लाख 29 हजार 995 रुपए से घट कर इसकी कीमत 10 लाख 33 हजार 600 रुपए में मिलेगी।
Emotion डीटी एमटी की पहले 9 लाख 14 हजार 995 रुपए थी जो अब 8 लाख 57 हजार रुपए सस्ती हो गई है।
Renult Kwid क्लाइबर एमटी डीटी इसकी पहले कीमत 6 लाख 44 हजार 995 रुपए थी जो अब 5 लाख 90 हजार रुपए सस्ती हो चुकी है।
_________________Thank You___________________


