Mahindra की तरफ से पेश की गई बहुत ही अधिक पसंद और मोस्ट सेलिंग कार में से एक Scorpio Clasic 2025 जिसको आज की भी पहचान की जरूरत नहीं है। इस गाड़ी में आपको दो वेरिएंट S और S 11 मिलता हैं mahindra Scorpio Clasic की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 13.62 लाख रुपए से शुरू होकर इसका टॉप मॉडल वेरिएंट 17.50 लाख रुपए में मिलता है इस गाड़ी की लंबाई और चौड़ाई शानदार रोड पेजेंशन गाड़ी की डिमांड को बढ़ा देती है।
Mahindra Scorpio Clasic 2025 का शानदार स्टाइलिश डिजाइन और फीचर्स
Mahindra Scorpio Clasic 2025 एक ऐसी गाड़ी है जिसकी जगह आज तक कोई भी दूसरी गाड़ी नहीं ले पाई है बात करें गाड़ी के फ्रंट साइड की तो बोल्ड मस्कुलर बंपर और सिल्वर एंड मेट ब्लैक कॉलर फिनिशिंग की ग्रिल दी जाती है और गाड़ी के दोनों तरफ हेलोजन के सेटअप में हैडलैंप विथ इंटीकेटर और डीआरएल का सेटअप दिया जाता है और गाड़ी के नीचे की तरफ सिल्वर क्रोम कलर की ग्रिल दी जाती है और हेलोजन बेस फॉग लैंप भी दिया जाता है और गाड़ी में एक अलग तरफ का हुक दिया जाता है और नॉर्मल एंटीना दिया जाता है बात करें गाड़ी के अन्य फीचर्स की तो
. गाड़ी की लंबाई 4456 mm
. गाड़ी में चौड़ाई 1820 mm
. गाड़ी की ऊंचाई 1995 mm
. गाड़ी का बूट स्पेस 460 लीटर
. गाड़ी का व्हील बेस 2680 mm
. गाड़ी का ग्राउंड क्लीयरेंस 209 mm
. गाड़ी में 7 सीट कैपेसिटी और 5 दरवाजे
. गाड़ी में वाइपर वॉशर और डिफॉगर
. गाड़ी में मैनुअल बूट ओपनिंग सिस्टम
. गाड़ी में 17 इंच के 235/65 के टायर
Mahindra Scorpio Clasic का स्टाइलिश इंटीरियर कम्फर्ट
Mahindra Scorpio Clasic 2025 के इंटीरियर में गुड क्वालिटी के लैदर और प्लॉस्टिक का यूज किया गया है और लैदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील दिया जाता है बात करें के अन्य फीचर्स को संक्षिप्त में समझते हैं ।
. गाड़ी के अंदर पावर टिल्ट और टेलीस्कोपिक एडजेस्टेबल स्टीयरिंग व्हील
. गाड़ी में हीटर वेंटिलेटेड एडजेस्टेबल सीट
. गाड़ी के फ्रंट और रियर में एसी वेंट्स
. गाड़ी में क्रूज कंट्रोल सिस्टम, एयर कंडीशनर ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम
. गाड़ी में रियर स्पॉयलर और डिजिटल ऑडोमीटर
. गाड़ी में रेडियो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाई फाई कनेक्टिविटी वाइस कमाड सिस्टम
. गाड़ी में 9 इंच का डिजिटल इन्फोटेनमेंट विथ एंड्राइड ऑटो एप्पल कार प्ले
. गाड़ी में यूएसबी पोर्ट चार्जिंग सिस्टम और 2 ट्विटर और फ्रंट और रियर में स्पीकर
Mahindra Scorpio Clasic 2025 इंजन पावर और माइलेज
Mahindra Scorpio Clasic 2025 में आपको 2.2 लीटर का mhawk 4 सिलेंडर इंजन दिया जाता है जिसकी क्षमता 2184 cc की है। और इसकी 130bhp की मैक्सिम पावर मिलती है, 300 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है और सीआरडीआई फ्यूल सप्लाई सिस्टम, टर्बो चार्जर और मैन्युअल ट्रांसमिशन 6 स्पीड गियर बॉक्स और रियर व्हील ड्राइविंग का सिस्टम दिया जाता है और महिंद्रा Scorpio Clasic में 60 लीटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलती और 14.44 किमी/लीटर का डीजल माइलेज देती है वही 165 किलो मीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती हैं।
Mahindra Scorpio Clasic का सेफ्टी फीचर्स और प्राइज
Mahindra Scorpio Clasic में आपको शानदार सेफ्टी फीचर्स दिया गया है 2 एयर बैग एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम चाइल्ड सेफ्टी लॉक, इलेक्ट्रिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), टायर प्रेशर मोनिटरिंग सिस्टम (TPMS), इलेक्ट्रानिक स्टेबिलिटी कन्ट्रोल (ESC), स्पीड अलर्ट सिस्टम हिल असिस्ट इंपेक्ट सेंसिंग ऑटो डोर लॉक जैसे सेफ्टी फीचर्स दिया गया है। बात करें गाड़ी की एक्स शोरूम कीमत 13 लाख रुपए से शुरू हो 17.50 लाख रुपए में मिलता है वहीं इसकी ऑन रोड प्राइस टॉप मॉडल की 20.11 लाख रुपए से 21 लाख रुपए के बीच में मिलती है।
___________Good Drive Safe Drive_______________


