Mahindra Thar 4×4 सड़कों की शान और सबकी जान

 Mahindra कंपनी कि तरफ से पेश की गई मोस्ट फेमस सेलिंग कार Mahindra Thar 2025 जिसमें कुछ नए अपडेट किया गया है और आज इसका सबसे अधिक बिकने वाला मॉडल Mahindra Thar Lx RWD जोकि काफी अफॉर्डेबल प्राइस में आता है जिसकी शुरुआती कीमत 13 लाख से शुरू होती है जिसमें आपको डीजल इंजन मिलता है इसके ही 1497 cc का इंजन दिया जाता है और Mahindra Thar Lx RWD में कुल 4 कलर ऑप्शन दिया है।
Mahindra Thar 4×4 सड़कों की शान और सबकी जान

Mahindra Thar Lx RWD 2025 डिजाइन और फीचर्स 


Mahindra Thar 4×4 सड़कों की शान और सबकी जान

Mahindra Thar Lx RWD 2025 में वहीं बक्सी मस्कुलर बोल्ड बंपर दमदार डिजाइन  और ब्लैक और मेट ब्लैक कॉलर की क्रोम ग्रिल दिया जाता है। इसके साथ ही गाड़ी के फ्रंट में LED हैडलैंप और LED टेल लाइट और LED डीआरएल दिया जाता है और गाड़ी के बैक साइड में रियर स्पॉयलर वाइपर वॉशर और डिफॉगर, इंटीग्रेटेड एंटीना और मैन्युअल बूट ओपनिंग का सिस्टम दिया जाता है बात करें गाड़ी के कुछ अन्य फीचर्स की तो 
. गाड़ी की लंबाई 3985 mm 
. गाड़ी की चौड़ाई 1820 mm 
. गाड़ी की ऊंचाई 1855 mm 
. गाड़ी का ग्राउंड क्लीयरेंस 226 mm 
. गाड़ी का व्हील बेस 2450 mm 
. गाड़ी का अप्रोच एंगल 41.2 
. गाड़ी का ब्रेक - ओवर एंगल 26.2 
. गाड़ी का डिपार्चर एंगल 36 
. गाड़ी में 4 सीट कैपेसिटी और 3 दरवाजे 
. गाड़ी में 18 इंच के 255/65 साइज के ट्यूबलेस टायर 
. गाड़ी के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में डम ब्रेक 

Mahindra Thar Lx RWD का क्लासी इंटीरियर डिजाइन 
Mahindra Thar 4×4 सड़कों की शान और सबकी जान

Mahindra Thar Lx RWD में आपको शानदार क्लासी इंटीरियर डिजाइन दिया जाता है जिसके इंटीरियर में गुड क्वालिटी का सॉफ्ट टच लैदर मटेरियल का यूज मिलता है और गाड़ी का इंटीरियर ऑल ब्लैक थीम पर डिजाइन है और गाड़ी का स्टीयरिंग टिल्ट इलेक्ट्रिक एडजेस्टेबल मिलता है बाकी गाड़ी के अन्य फीचर्स को संक्षिप्त में समझते हैं।
. गाड़ी के इंटीरियर में 4.2 इंच का डिजिटल क्लस्टर स्क्रीन 
. गाड़ी में हीटर वेंटिलेटेड एडजेस्टेबल सीट 
. गाड़ी के रियर में पार्किंग सेंसर 
. गाड़ी में क्रूज कंट्रोल सिस्टम 
. गाड़ी में एयर कंडीशनर, वाइस कमाड सिस्टम 
. गाड़ी में रेडियो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाई फाई कनेक्टिविटी 
. गाड़ी में 7 इंच का डिजिटल इन्फोटेनमेंट सिस्टम विद एंड्राइड          ऑटो एप्पल कार प्ले 
. गाड़ी में 4 म्यूजिक सिस्टम और 2 ट्विटर 
. गाड़ी में यूएसबी पोर्ट चार्जिंग सिस्टम 

Mahindra Thar Lx RWD की इंजन पावर और माइलेज 

Mahindra Thar Lx RWD जोकि अपनी लुक्स और परफॉर्मेंस के जानी जाती है और इसमें आपको पावर फुल डीजल  D117 सीआरडीआई इंजन दिया जाता है जिसकी क्षमता 1497 cc की है और 116.93 bhp की मैक्सिमम पावर और 300Nm का टॉर्क जेनरेट करता है और साथ 4 सिलेंडर टर्बो चार्जर का सिस्टम भी दिया जाता है और 6 स्पीड गियर बॉक्स और रियर व्हील ड्राइविंग का सिस्टम भी दिया जाता है। Mahindra Thar Lx RWD में 45 लीटर का डीजल फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलती है जिसकी हाइवे पर माइलेज 11 किमी/लीटर है।

Mahindra Thar Lx RWD 2025 के सेफ्टी फीचर्स और प्राइज 

Mahindra Thar Lx RWD 2025 में आपको शानदार सेफ्टी फीचर्स दिए जाते हैं ये गाड़ी ड्राइव के साथ में ऑफ रोडिंग के लिए भी बहुत ही फेमस है इसलिए आपको इस गाड़ी कमाल के सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं 2 एयर बैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम चाइल्ड सेफ्टी लॉक, इलेक्ट्रिक स्टेबिलिटी कन्ट्रोल ( ESC),स्पीड अलर्ट सिस्टम हिल असिस्ट, इंपेक्ट सेंसिंग ऑटो डोर अनलॉक, टायर प्रेशर मोनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं और बात करें गाड़ी के प्राइज की तो 13 लाख रुपए से शुरू होकर इसका टॉप मॉडल 19 से 20 लाख रुपए ऑन रोड प्राइस लगभग पड़ता है।

______________Good Drive Safe Drive_____________

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म