I20 N Line 2025 जिसका न्यू क्लासी लुक देखकर आप हैरान हो जायेंगे

 Hyundai I20 N Line हैंचबैक 2025 जिसमें आपको 20 किमी/लीटर का माइलेज देती है जिसकी शुरुआती कीमत 10 लाख रुपए से 12.41 लाख रुपए में मिलती है जिसमें से इसका सबसे अधिक बिकने वाला मॉडल I20 एन लाइन एन 8 जोकि बहुत अधिक पसंद किया जाता है I20 N Line NI जिसमें 998 cc का पेट्रोल इंजन दिया जाता है और सेफ्टी के लिए 6 एयर बैग दिया जाता है चलिए I20 N Line हैंचबैक के बारे में विस्तार से जानते हैं।
I20 N Line 2025 जिसका न्यू क्लासी लुक देखकर आप हैरान हो जायेंगे

Hyundai i20 n line N8 2025 का शानदार स्टाइलिश डिजाइन और फीचर्स
I20 N Line 2025 जिसका न्यू क्लासी लुक देखकर आप हैरान हो जायेंगे

Hyundai I20 N Line हैंचबैक में आपको शानदार लग्जरियस बाहरी डिजाइन देखने को मिलता है जिसमें LED हैडलैंप और LED डीआरएल LED फॉग लैंप का सेटअप और वाइपर वॉशर और डिफॉगर साथ में रियर स्पॉयलर, शार्क फिन एंटीना और कूपी सी डिजाइनिंग की ग्लौसी ब्लैक एंड सिल्वर मेट कॉलर की क्रोम फिनिशिंग ग्रिल दी जाती है बाकी बात करें कुछ अन्य फीचर्स की तो 
. गाड़ी में लंबाई 3995 mm 
. गाड़ी की चौड़ाई 1775 mm 
. गाड़ी की ऊंचाई 1505 mm 
. गाड़ी का व्हील बेस 2580 mm 
. गाड़ी का बूट स्पेस 311 लीटर 
. गाड़ी में 5 सीट कैपेसिटी और 5 दरवाजे 
. गाड़ी में 16 इंच के एलॉय व्हील्स 
. गाड़ी के फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक सिस्टम 
. गाड़ी का ग्राउंड क्लीयरेंस 170 mm 

Hyundai I20 N Line हैंचबैक कार का इंटीरियर डिजाइन 
I20 N Line 2025 जिसका न्यू क्लासी लुक देखकर आप हैरान हो जायेंगे

Hyundai I20 N Line हैंचबैक कार के इंटीरियर डिजाइन में आपको क्या शानदार स्टाइलिश ऑल ब्लैक कॉलर की थीम पर डिजाइन किया गया है बस कही कही पर सिल्वर कलर की फिनिशिंग दी गई है जोकि बहुत ही सुंदर लगती है और गाड़ी के अंदर सॉफ्ट टच मटेरियल लैदर का यूज किया गया है जो काफी हद तक क्लासी लगता है चलिए I20 N Line N8 के सभी फीचर्स को संक्षिप्त में समझते हैं।
. गाड़ी के अंदर टिल्ट और टेलीस्कोपिक एडजेस्टेबल पावर              स्टीयरिंग 
. गाड़ी में डिजिटल क्लस्टर और डिजिटल 10.25 इंच का                इन्फोटेनमेंट सिस्टम विद एंड्राइड ऑटो एप्पल कार प्ले 
. गाड़ी में 4 स्पीकर और 2 ट्विटर 
. गाड़ी में यूएसबी पोर्ट, वायरलेस फोन टाइप सी चार्जिंग सिस्टम 
. गाड़ी में रेडियो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाई फाई कनेक्टिविटी 
. गाड़ी में हीटर वेंटिलेटेड एडजेस्टेबल सीट 
. गाड़ी में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल सिस्टम 
. गाड़ी के फ्रंट और रियर में एसी वेंट्स 
. गाड़ी में रियर पार्किंग सेंसर 
. गाड़ी में इंजन ऑन और ऑफ करने का बटन 
. गाड़ी में 3 ड्राइविंग मोड सिस्टम eco/normal/sports 

Hyundai I20 N Line हैंचबैक की इंजन पावर और माइलेज और प्राइस 

Hyundai I20 N Line हैंचबैक कार में 1.0 लीटर एल टर्बो जीडीआई पेट्रोल इंजन दिया जाता है जिसकी 998 cc क्षमता होती है जिसमें 118 bhp की मैक्सिमम पावर और 172Nm का टॉर्क जेनरेट करता है और 3 सिलेंडर और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 7 स्पीड dct गियर बॉक्स के साथ फ्रंट व्हील ड्राइविंग का मोड दिया जाता है और गाड़ी में 20 किमी/लीटर का पेट्रोल माइलेज देती है और गाड़ी में 37 लीटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलती हैं वहीं इसकी 160 किलोमीटर प्रति घंटे टॉप स्पीड है जिसकी हाइवे पर 14.6 किमी/लीटर की माइलेज देती है बात करें गाड़ी की कीमत की तो एक्स शोरूम 99.9 लाख रुपए से शुरू हो इसका टॉप मॉडल 12.56 लाख रुपए तक मिलता है जिसमें इसका सबसे अधिक बिकने वाला मॉडल I20 N Line N8 है जिसकी एक्स शोरूम कीमत 12.41 लाख रुपए है।

Hyundai I20 N Line हैंचबैक का कंपटीशन और सेफ्टी फीचर्स 

Hyundai i20 n line N8 में जितना शानदार लुक मिलता उतना ही शानदार सेफ्टी फीचर्स भा दिया जाता है जिसमें 6 स्टैंडर्ड एयर, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS),ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD),टायर प्रेशर मोनिटरिंग सिस्टम( TPMS ),इलेक्ट्रानिक स्टेबिलिटी कन्ट्रोल( ESC ),स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए जाते हैं बात करें भारतीय बाजार में गाड़ी के कंपटीशन की तो इस गाडी को tata Altroz i - turbo, Volkswagen polo Gt, Maruti Suzuki Baleno RS जैसी गाड़ियों से मुकाबला करने वाली है।
____________Good Drive Safe Drive ____________


और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म