Venue N Line 2025 जिसका क्लासी लुक और डिजाइन है सबसे अलग

Hyundai की तरफ से पेश की Venue N Line 2025 जिसका बाहरी और इंटीरियर डिजाइन आपको खूब पसंद आने वाला है जिसकी कीमत लगभग 15 से 16 लाख रुपए तक मिलती है अगर एक बार अपने इस गाड़ी के देखते हैं और चलते हैं तो यकीन आप टाटा नेक्सन और क्यूवी 3 xo को तो भूल जायेंगे hyundai Venue N Line में 18 किमी/लीटर की माइलेज देती है और इसके में सेफ्टी के लिए 6 एयर बैग मिलते हैं चलिए और जानते हैं ।

Venue N Line  2025 जिसका क्लासी लुक और डिजाइन है सबसे अलग

Hyundai Venue N Line SUV 2025 का शानदार स्टाइलिश लुक और फीचर्स 
Venue N Line  2025 जिसका क्लासी लुक और डिजाइन है सबसे अलग

Hyundai Venue N Line SUV 2025 को इसके आधार भूत मॉडल वेन्यू के जैसा ही बनाया गया है बस गाड़ी पर venue N Line की ब्रांडी दी जाती है बाकी गाड़ी में फ्रंट ग्लौसी ब्लैक एंड सिल्वर कॉलर फिनिशिंग की ग्रिल दी जाती है  Venue N Line में आपको 5 सीट कैपेसिटी और 5 दरवाजे मिलते हैं बाकी गाड़ी में LED हैडलैंप और LED डीआरएल LED फॉग लैंप का सेटअप दिया जाता है इसके साथ ही कुछ अन्य शार्क फिन एंटीना रूफ रेल्स रियर स्पॉयलर और सिंगल पेन सनरूफ मिलता हैं चलिए गाड़ी के कुछ अन्य फीचर्स को शॉर्ट में समझते हैं 
. Venue N Line की लंबाई 3995 mm 
. Venue N Line की चौड़ाई 1770 mm 
. Venue N Line की ऊंचाई 1617 mm 
. Venue N Line का व्हील बेस 2500 mm 
. Venue N Line का बूट स्पेस 350 लीटर 
. Venue N Line में 16 इंच के एलॉय व्हील्स 
. Venue N Line SUV में फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक 
. Venue N Line SUV का ग्राउंड क्लीयरेंस 190 mm 

Hyundai Venue N Line SUV का इंटीरियर डिजाइन 
Venue N Line  2025 जिसका क्लासी लुक और डिजाइन है सबसे अलग

Hyundai Venue N Line SUV 2025  में आपको शानदार लाजबाव फीचर्स दिए जाते हैं बाकी गाड़ी के इंटीरियर स्पोर्टी ब्लैक कॉलर का केबिन और एम्बिएंट लाइटिंग का सेटअप दिया जाता है और venue N Line में डिजिटल सेमी क्लस्टर स्क्रीन, और गुड क्वालिटी का सॉफ्ट टच लैदर दिया जाता है बाकी गाड़ी के अन्य फीचर्स को संक्षिप्त में समझते हैं।
. गाड़ी में डिजिटल क्लस्टर स्क्रीन 
. गाड़ी में पावर टिल्ट और टेलीस्कोपिक एडजेस्टेबल स्टीयरिंग 
. गाड़ी में 8 इंच का डिजिटल इंफोटेनमेंट विथ एंड्राइड ऑटो एप्पल   कार प्ले 
. गाड़ी में 4 स्पीकर और 2 ट्विटर 
. गाड़ी में रेडियो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाई फाई कनेक्टिविटी।
. गाड़ी में वायरलेस चार्ज, यूएसबी पोर्ट टाइप सी चार्जिंग सिस्टम 
. गाड़ी के फ्रंट और रियर में एसी वेंट्स 

Hyundai Venue N Line SUV 2025 की पावर परफॉर्मेंस और प्राइज 

Hyundai Venue N Line SUV 2025 जिसमें आपको 1.0 एल टर्बो जीडीआई पेट्रोल इंजन मिलता है जिसकी क्षमता 998 cc है और मैक्सिस 118.41 bhp पावर मिलती है और 172 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है और इसके साथ ही 3 सिलेंडर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन 7 स्पीड act गियर बॉक्स के साथ फ्रंट व्हील ड्राइविंग का सिस्टम मिलता है और 45 लीटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटी और 165 किलो मीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है जिसमें 18 kmpl की माइलेज देती है बात करें गाड़ी की कीमत की तो इस की शुरुआती 12 लाख रुपए से शुरू होकर 14 लाख रुपए तक मिलती है।

Hyundai Venue N Line SUV 2025 का मुकाबला 

Hyundai Venue N Line SUV का भारतीय बाज़ार में मुकाबला टाटा नेक्सन, महिंद्रा xuv 3xo, Toyota Taisor जैसी गाड़ियों से इसका मुकाबला रहने वाला है।

_____________Good Drive Safe Drive ___________


और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म