Mahindra Marazzo 2025 का न्यू अवतार और लाजवाब फीचर्स के साथ

 Mahindra Marazzo 2025 जोकि एक 7 से 8 सीटर MPV कार है और इसकी शुरुआती कीमत 14.50 लाख रुपए में मिलती है और Marazzo सिर्फ 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ आती है इस गाड़ी को लगभग भारत में 6 साल होगे है और आपको कुल चार वेरिएंट एम 2, एम 4+, एम 6+में आती है और Mahindra Marazzo में 17.3 किलो/लीटर की माइलेज देती है ।

Mahindra Marazzo 2025 का न्यू अवतार और लाजवाब फीचर्स के साथ

Mahindra Marazzo 2025 का शानदार स्टाइलिश डिजाइन और फीचर्स
Mahindra Marazzo 2025 का न्यू अवतार और लाजवाब फीचर्स के साथ

Mahindra Marazzo की इस MPV में क्या ही कमाल का क्लासी डिजाइन दिया जाता है marazzo के फ्रंट साइड में बोल्ड सा मास्कुलर बंपर दिया है और जिसमे मेट ब्लैक कॉलर की क्रोम फिनिशिंग ग्रिल दी जाती है और हेलोजन बेस लाइट का सेटअप दिया जाता है और marazzo के आगे और पीछे दोनों तरफ डिस्क ब्रेक का सिस्टम दिया जाता है जो कि अपने आप में काफी कमाल है और वाइपर वॉशर और डिफॉगर और बांडी कलर के डोर हैंडल विथ ORVM दिया जाता है।
. गाड़ी की लंबाई 4585 mm 
. गाड़ी की चौड़ाई 1866 mm 
. गाड़ी की ऊंचाई 1774 mm 
. गाड़ी का बूट स्पेस 190 लीटर 
. गाड़ी का व्हील बेस 2760 लीटर 
. गाड़ी में सीट कैपेसिटी 7,8 और 5 दरवाजे 
. गाड़ी में 17 इंच का टायर 215/60 साइज 
. गाड़ी में मैनुअल बूट ओपनिंग सिस्टम 

Mahindra Marazzo MPV का इंटीरियर डिजाइन 
Mahindra Marazzo 2025 का न्यू अवतार और लाजवाब फीचर्स के साथ

Mahindra Marazzo MPV के अंदर ट्यूअल टोन कलर की थीम पर डिजाइन दिया जाता है जिसमें गुड क्वालिटी लैदर और प्लॉस्टिक का यूज मिलता है और marazzo में टेकोमीटर और ग्लब बॉक्स दिया जाता है। चलिए गाड़ी के अन्य फीचर्स को संक्षिप्त में समझते हैं।
. गाड़ी में 4.2 इंच का डिजिटल क्लस्टर स्क्रीन 
. गाड़ी में पावर टिल्ट इलेक्ट्रिक एडजेस्टेबल स्टीयरिंग व्हील 
. गाड़ी में हीटर वेंटिलेटेड एडजेस्टेबल सीट 
. गाड़ी में ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम 
. गाड़ी के फ्रंट और रियर में एसी वेंट्स 
. गाड़ी में रियर पार्किंग सेंसर 
. गाड़ी में फ्रंट और रियर में यूएसबी पोर्ट चार्जिंग सिस्टम 
. गाड़ी में 7 इंच का डिजिटल इन्फोटेनमेंट सिस्टम 
. गाड़ी में फ्रंट और रियर में 4 स्पीकर 
. गाड़ी में रेडियो और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी 

Mahindra Marazzo MPV का इंजन पावर और प्राइज 

Mahindra Marazzo MPV में 1.5 लीटर का डीजल इंजन दिया जाता है जिसकी1497cc क्षमता मिलती है और 120.96 bhp की मैक्सिमम पावर,300Nm का टॉर्क जेनरेट करता है और इसके साथ में 4 सिलेंडर और मैन्युअल ट्रांसमिशन 6 स्पीड गियर बॉक्स दिया जाता है जिसमें फ्रंट व्हील ड्राइविंग का सिस्टम दिया जाता है और 45 लीटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलती इसके साथ ही 17.3 किमी/लीटर का माइलेज देती है वही इसकी 145 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड है। और Marazzo की शुरुआती एक्सशोरूम प्राइस 14.50 लाख रुपए है वहीं इसके टॉप मॉडल 17 लाख रुपए में मिलती है वहीं इसकी ऑन रोड प्राइस 20 लाख रुपए के लगभग पड़ती है।

Mahindra Marazzo MPV 2025 का सेफ्टी फीचर्स और मुकाबला 

Mahindra Marazzo MPV में क्या ही कमाल के सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं  जिसमें 4 स्टार की सेफ्टी रेटिंग भी मिलती है 2 एयर बैग एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम( ABS), ब्रेक असिस्ट, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, चाइल्ड सेफ्टी लॉक, इलेक्ट्रिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), टायर प्रेशर मोनिटरिंग सिस्टम( TPMS), इलेक्ट्रानिक स्टेबिलिटी कन्ट्रोल ( ESC),स्पीड अलर्ट सिस्टम, हिल असिस्ट, इंपेक्ट सेंसिंग ऑटो डोर अनलॉक जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं और इस गाड़ी का मुकाबला मारुति सुजुकी अर्टिगा 7 सीटर, MG हेक्टर, टाटा हेक्सा जैसी गाड़ियों से है।



__________Good Drive Safe Drive_________________
और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म