Maruti Suzuki Victoris 2025 में अब आपको मिलेगा सब कुछ

Maruti Suzuki की तरफ से भारतीय कार बाजार में लॉन्च की गई है न्यू मिड साइज एसयूवी Maruti Suzuki Victoris 2025 जिसमें आपको शानदार सेफ्टी के लिए 360 डिग्री विथ ADAS के सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं Victoris suv को कुल 6 ट्रिम में लाया गया है और इसके साथ ही आपको 1.5 लीटर का पेट्रोल और CNG दो इंजन का विकल्प भी दिया जाता है। सितंबर की शुरुआत में ही मारुति ने धमाल कर दी है अब क्या भारतीय कार बाजार में और गाड़ियों हुंडई क्रेटा टोयोटा अर्बन क्रूज़र, ग्रैंड विटारा जैसी गाड़ियों टिक पाएगी।

Maruti Suzuki Victoris 2025 में अब आपको मिलेगा सब कुछ

Maruti Suzuki Victoris suv 2025 का क्लासी डिजाइन और फीचर्स 

Maruti Suzuki Victoris 2025 में अब आपको मिलेगा सब कुछ

Maruti Suzuki Victoris suv 2025 को बिल्कुल ही न्यू अपडेटेड मॉर्डन डिजाइन दिया गया है जिसमें विक्टोरिया के बोनट को काफी ज्यादा बोल्ड और यूनिक बनाया गया है और सिल्वर कलर की ग्रिल दी जाती है और 18 इंच के एलॉय व्हील्स और इसके साथ ही गाड़ी के बैक साइड में ब्लैक कॉलर के पिलर, सिल्वर कलर की रूफ रेल्स और गाड़ी के आगे पीछे LED लाइड का सेटअप दिया जाता है।

Maruti Suzuki Victoris suv का इंटीरियर फीचर्स 

Maruti Suzuki Victoris 2025 में अब आपको मिलेगा सब कुछ

Maruti Suzuki Victoris suv के इंटीरियर में 10.25 इंच का डिजिटल इन्फोटेनमेंट सिस्टम और गाड़ी में आपको 3D स्टीयरिंग व्हील और 5 सीट कैपेसिटी दी गई है और इसके साथ ही म्यूजिक सिस्टम के लिए 8 स्पीकर ,‌ कनेक्ट कार टेक्नोलॉजी पैनोरमिक सनरूफ वायरलेस फोन चार्जिंग सिस्टम ब्लूटूथ कनेक्टिविटी हेड्स अप डिस्प्ले ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम और वेंटीलेटर सीड्स एंबिएंट लाइटिंग का सेटअप दिया जाता है। 

Maruti Suzuki Victoris suv की इंजन पावर और माइलेज, प्राइज 

मारुति सुजुकी विक्टोरिस क्या देखने में  कहीं ना कहीं ग्रैंड पिटारा जैसी लगती हैं और इस गाड़ी में आपको पेट्रोल और सीएनजी दोनों तरह के इंजन का ऑप्शन मिलता है। जिसमें बात करें मिडिल हाइब्रिड पेट्रोल इंजन 1.5 लीटर के साथ 4 सिलेंडर और 103bhp दूसरा स्ट्रांग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन 1.5 लीटर का जिसमें 3 सिलेंडर और 116 bhp की मैक्सिमम पावर मिलती है और वहीं तीसरा CNG में 1.5 लीटर का ही इंजन दिया जाता है जिसमें 89 bhp पावर मिलती है। और 5 स्पीड गियर बॉक्स और ये गाड़ी 1200 Km की माइलेज देती है और 6 स्टैंडर्ड एयर बैग और 360 डिग्री कैमरा जैसी शानदार सेफ्टी फीचर्स शामिल किया गया है ये गाड़ी आपको 12 लाख रुपए से मिलने वाली है।

Maruti Suzuki Victoris suv का कंपटीशन और सेफ्टी फीचर्स 

Maruti Suzuki Victoris suv में आपको जबरदस्त आधुनिक सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं लेवल 2 ADAS के सेफ्टी फीचर्स दिए जाते हैं और 6 स्टैंडर्ड एयर बैग ,एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) ,सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, चाइल्ड सेफ्टी लॉक, इलेक्ट्रिक स्टेबिलिटी कन्ट्रोल ( ESC),स्पीड अलर्ट सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर और 360 डिग्री कैमरा दिया जाता है और इस गाड़ी का कंपटीशन hyundai Creta, tata Curvv, skoda kushaq, Kia Seltos जैसी गाड़ियों से इसका कंपटीशन रहने वाला है।



_____________Good Drive Safe Drive ____________
और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म